Freecell Solitaire
Freecell Classic
Freecell Blue
Freecell Solitaire Time
Freecell Big
Freecell Christmas
फ्रीसेल क्या है - What is Freecell Solitaire
FreeCell यह एक ताश का गेम है जिसे अकेले में भी खेला जा सकता है। 1995 से ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के हर वर्जन के PC में यह गेम बिल्ट-इन होता था इसीलिए FreeCell ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की इस गेम में कुछ खाली बॉक्स होंगे। बिलकुल जैसे की आप फ्रीसेल के गेम में देख सकते हो की लेफ्ट साइड में ताश के पत्तों से बिलकुल ऊपर कार्नर में 4 खाली बॉक्स होते है। जिसमे ताश के पत्तों को टेम्पररी रखा जा सकता है। अगर नियमों की बात करे तो नियम के अनुसार मात्र एक समय पर एक ही कार्ड को मूव किया जा सकता है। पर आप FreeCell का इस्तेमाल करके अन्य कार्ड्स भी मूव कर सकते हो। अगर आप Freecell खेलना चाहते हो तो इसे आप असली ताश के पत्तों से भी खेल सकते हो, या आप PC या मोबाइल में खेलना चाहते हो तो इसके लिए भी कई सारे विकल्प आपके पास मौजूद होते है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के सिस्टम में तो यह गेम बिल्ट-इन होता है, मोबाइल में खेलने के लिए आप कोई ऍप डाउनलोड कर सकते हो या फिर ऑनलाइन freecell.in वेबसाइट से भी खेल सकते हो।
फ्रीसेल का इतिहास - History of Freecell Solitaire
Freecell का इतिहास काफी पुराना है, Paul Alfille नामक एक व्यक्ति ने साल 1970 में कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिये इस गेम की शुरुवात की थी। इस गेम को PLATO सिस्टम पर डेवलप किया गया था। इस गेम को Freecell नाम दिया गया था, जोकि पहला सॉलिटेयर कार्ड गेम था जिसे कंप्यूटर पर खेला गया। Jim Horne द्वारा 1980 के दशक में Freecell को DOS के लिए पोर्ट किया गया जिससे इस गेम को लोकप्रियता मिलने लगी, पर जब माइक्रोसॉफ्ट ने 1995 में Freecell को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में शामिल किया तब इसे दुनियाभर में लोकप्रियता मिली। और आज हम Freecell की बात करे तो इसे कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप सभी डिवाइस में खेला जा सकता है, इसके कई सारे सॉफ्टवेयर, मोबाइल ऍप और यह गेम आसानी से कई सारी वेबसाइट पर भी मौजूद है।
फ्रीसेल कैसे खेले - How to Play Freecell
Freecell खेलने के लिए सबसे पहले इसका अच्छे से सेटअप करना होता है। इसका सेटअप करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- 52 पत्तों वाले ताश की गड्डी ले, और उसे अच्छे से शफल करे।
- इन ताश के पत्तों के 8 कॉलम बनाये, जिनमे से शुरुवाती 4 कॉलम में 7-7 पत्ते होते है, वही अगले 4 कॉलम में 6-6 पत्ते होते है।
- लेफ्ट साइड के 4 कॉलम के टॉप में 4 खाली स्लॉट होते है जिन्हे फ्रीसेल कहा जाता है।
- राइट साइड के 4 कॉलम के टॉप में 4 खाली स्लॉट होते है जिन्हे फाउंडेशन स्लॉट कहा जाता है।
- फाउंडेशन स्लॉट में आपको इक्का से लेकर बादशाह तक सभी कार्ड क्रम में इक्कठा करने होते है, जिसमे उनका सूट भी समान होना चहिये।
गेम की जब शुरुवात होती है तब सबसे पहले आपको कोशिश करनी है की चारों सूट के इक्के सबसे पहिले फाउंडेशन सेल में लाये जाए। आप फाउंडेशन सेल में कार्ड्स को क्रम से लाने के लिए फ्रीसेल और अन्य कॉलमस का उपयोग कर सकते हो। फ्रेसल में 4 कॉलम उपयुक्त होते है, जिसमे आप कोई भी कार्ड रख सकते हो, पर अगर आप कॉलम में कार्ड शिफ्ट करना चाहते हो तो इसके भी कुछ नियम है।
कॉलम में कार्ड शिफ्ट करते समय वह कार्ड सामने वाले कार्ड से छोटा और सेक्वेन्स में होना चहिये, और समान कलर के कार्ड को शिफ्ट नहीं किया जा सकता, अगर आपको पहिले कॉलम में कार्ड शिफ्ट करना है, और पहिले से ही उस कॉलम में हुकुम का 7 है तो आपको इस कॉलम में ईट या पान का 6 ही ऐड कर सकते हो। आप हुकुम या चिड्डी का 6 नहीं रख सकते।